पेंशन का आस टूटा अब मांग रही है मौत की भीख

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। शासन की लापरवाही के कारण गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर पूर्वी पंचायत की 50 वर्षीय वृद्धा विधवा को पेंशन का आस टूट गया है। अब वह मांग रही है मौत की भीख।
जानकारी के अनुसार होसिर पूर्वी पंचायत की लरैया टांड़ निवासी 50 वर्षीय वृद्ध विधवा रहिवासी जमुना देवी (Jamuna Devi) को सरकार की तरफ से मिलने वाली विधवा पेंशन 3 महीने से नहीं मिलने के कारण उसके समक्ष भूखो मरने की नौबत आ गई है। गांव वालों की दया पर उसका जीवन निर्भर हो गया है। जमुना देवी का पति लकवा ग्रस्त था और 3 वर्ष पूर्व ही उसकी मृत्यु हो चुकी है। एक बेटा है जो दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी का कार्य करता है। जमुना देवी भी बीते 1 वर्ष पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण चलने फिरने से लाचार हो गई है। वह अकेले रहती है। सरकार की ओर से अंत्योदय योजना का पीला कार्ड मिला है। उसे दो जुन खाना बनाकर खिलाने वाला कोई नहीं है। विधवा पेंशन योजना में जमुना देवी का नाम है, लेकिन 3 महीने से पेंशन की राशि नहीं मिलने कारण इसके समक्ष खाने के लाले पड़ गए है। आस पड़ोस एवं कुछ रिश्तेदार दया दिखाते हुए उसे कभी कभार भोजन दे देते हैं। फिर भज पेट की भूख है कि वह खतम होने का नाम नहीं लेता है। किसी तरह लाचार पैरों से घिसटते हुए सड़कों पर निकल कर आने जाने वाले राहगीरों से खाने के लिए पैसे मांगती है।
इस संबंध में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली विधवा एवं वृद्धा पेंशन 3 महीने से राज्य सरकार की तरफ से निर्गत नहीं किया गया है। जल्द ही एक मुस्त 3 महीने की राशि लाभुकों के खाते में चली जाएगी। स्थानीय मुखिया राम लखन प्रसाद ने कहा कि जमुना देवी के रिश्तेदार उसके भोजन की व्यवस्था कर देते हैं। पेंशन की राशि उसे समय पर मिल जाती थी, लेकिन अभी तक लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि नहीं आई है। इसे लेकर कुछ परेशानी है।

 326 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *