एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड के भेंड्रा पंचायत में 5 फरवरी को भारत सरकार (India government) द्वारा मेटल क्राफ्ट कलस्टर के लिये एक दिवसीय आमसभा का आयोजन किया गया। उक्त आमसभा में लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड झारखंड सरकार के उप निदेशक आनंद गोटी ने भारत सरकार की योजना एमएसएमई स्फूर्ति को विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में लगने वाली सीएफसी कॉमन फैसिलिटी सेंटर से आधुनिक मशीनों को लग जाने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लगभग हजार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इस योजन से जुड़े अन्य बातों को बताया। आमसभा में किशोर रजक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दिलीप कुमार शर्मा, इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रबंधक विकास प्रकाश, जिला उद्यमी किशोर रजक, एसपी प्रखंड उद्यमी समन्वयक मोहन कुमार महतो, नावाडीह के अबू तला कमर, चंद्रपुरा के सुमित कुमार, बेरमो के पिंटू कुमार, कसमार के संजय कुमार, गिरिडीह के नरेंद्र शेखर, चंदनकीयारी के राजेश कुमार महतो, चास स्थित महेंद्र हैंड टूल्स के निदेशक नरेश विश्वकर्मा, मृत्युंजय विश्वकर्मा एवं सभी एसपी भी उपस्थित थे।
437 total views, 2 views today