फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के हद में टांडबालीडीह पंचायत में संचालित राजकीय संपोषित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार झा (Principal Sanjay Kumar Jha) द्बारा विद्यालय आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से घर घर जाकर विधालय में अनुपस्थित रहने वाले छात्र -छात्राओं से मिलकर समयावधि में विधालय जाने का उन्होंने अनुरोध किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के माता पिता से मिलकर भी प्रधानाध्यापक ने अनुरोध करते हुए कहा कि छात्र – छात्राओं को भविष्य के प्रति कोई चिंता नहीं रहता है। उनके उजजवल भविष्य के लिए अभिभावकों को ही सदा जागरूक रहना पड़ेगा। अभिभावकों को भी बच्चे की पढ़ाई की स्थिति को जानने के लिए विधालय के गतिविधियों के साथ जुड़कर रहना होगा। तभी समग्र विकास संभव हो सकता है। मौके पर जरीडीह प्रखंड अन्तर्गत पूर्व 20 सूत्री सदस्य अशोक कुमार यादव, समाज सेवी धीरेन्द्र नाथ गोस्वामी, महताब आलम, देबू गोस्वामी, जया कुमारी गोस्वामी, मनिष कुमार गोस्वामी, प्रियंका कुमारी, प्रिंस कुमार गोस्वामी आदि शामिल थे।
227 total views, 2 views today