प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के तेनुघाट बांध प्रमंडल एवं बोकारो स्टील, सेल विभाग की टीम ने बीते दिनों तेनु-बोकारो नहर की हो रही मरम्मति कार्य का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। टीम में बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्यामकिशोर प्रसाद सिंह,(Executive engineer Shyamkishor Prasad singh) अभियंता विजय कुमार ठाकुर, कनीय अभियंता विष्णु कुमार रवानी, मनोज कुमार बेदिया, विकास कुमार, अजित कुमार एवं अन्य नौ तथा बोकारो सेल के महाप्रबंधक अनुपम कुमार, अभियंता फिलिप्स किस्कु, पंकज कुमार आदि शामिल थे।
टीम के अधिकारियों ने बताया कि नहर के 0 चैनल से 34.5 तक करीब 40 कार्य-स्थलों का जायजा गहनता से लिया गया है, जिसमें कंक्रीटिंग लाइनिंग से विभिन संरचनाओं तक के कार्य शामिल है। बताया कि निरीक्षण के दौरान कई संवेदकों के कार्यो में हो रही गड़बड़ी को देख तुरन्त अपनी उपस्थिति में सुधार करवाया। चैनल 24 के निकट एक स्थल पर किनारे काफी खड्ड हो चुका था, जिससे भविष्य में काफी खतरा हो सकता था। उसे अच्छी तरह ईंट जोड़कर बंद किया गया। सहायक अभियंता विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि नहर के 17 नंबर चैनल पर स्क्रैप चैनल गेट के निर्माण से किसी भी आपातकाल में नहर का पानी डायवर्ट किया जा सकता है।
297 total views, 1 views today