गांव में खेले गये कई नाटकों में बेहतरीन अभिनय किया था
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar police station) के हद में अंगवाली गांव के रहने वाले एवं सामाजिक व्यक्तित्व के धनी 82 वर्षीय भूपाल पांडेय ( Bhupal pandey) का निधन बीते 2 फरवरी की शाम बिहार राज्य के सासाराम स्थित छोटे दामाद के आवास में हो गई।
जानकारी के अनुसार उन्हें सर्वप्रथम बीमार हालत में बोकारो के एक निजी चिकित्सालय में ईलाज कराया गया। बाद में चिकित्सक के सलाह पर वाराणसी के एक अस्पताल में ईलाज कराने के पश्चात पांडेय को डॉक्टर की सलाह पर छोटी पुत्री-दामाद के यहां लाया गया। जहां उन्होंने 2 फरवरी की शाम अंतिम सांस लिया। बताया जाता है कि उनका एक भी पुत्र नही था लेकिन वे अपने पीछे दो बेटी, दामाद, नाती, नतनी एवं एक भाई, भतीजा को पीछे छोड़ गए हैं। परिजनों द्वारा उनकी अंतिम संस्कार ‘काशीघाट’ में 3 फरवरी की प्रातः किया गया। बता दें कि स्व पांडेय सामाजिक व्यक्ति थे एवं युवा अवस्था मे कई नाटको में सफल अभिनय भी कर चुके हैं। वर्ष 1962 में मुखिया के चुनाव में भी उन्होंने अपनी उम्मीदवारी जताई थी। पांडेय के निधन की खबर से पुरा क्षेत्र शोकाकुल है।
429 total views, 1 views today