ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट महाविद्यालय (Tenughat collage) में सेमेस्टर 4 का परीक्षा कदाचार मुक्त कराया जा रहा है। परीक्षा दो पाली में चल रहा है। बीते 22 जनवरी से चल रहा परीक्षा आगामी 8 फरवरी तक परीक्षा संपन्न किए जाना है।
राजनीति-शास्त्र एवं अर्थशास्त्र जे ई जनरल की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा की जानकारी देते हुए प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक सुदामा तिवारी (Sudama tiwari) ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा किया जा रहा है। कोविड गाइडलाइन के तहत परीक्षा हॉल के बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। सभी छात्र छात्राओं को सैनिटाइज कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की इजाजत दी गई है। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर महावीर यादव, धनंजय रविदास, श्रीकांत प्रसाद, कालीचरण महतो, रावण मांझी सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।
460 total views, 1 views today