प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(समस्तीपुर)। जोनल मजिस्ट्रेट (Jonal Majistret) सह वरिय उप समाहर्ता द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में तीन छात्रों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया। बताया जाता है कि संत मेरी स्कूल में एक छात्रा परीक्षा के दौरान चिट करते पकड़ी गई। वहीं संत कबीर इंटर कॉलेज (Sant kabir inter collage) परीक्षा केन्द्र पर दो छात्र चिट से लिखते हुए पाये गए। ऐसी स्थिति में तीनों छात्र छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। साथ हीं सभी संबंधित परीक्षा कक्षों के इंविजीलेटर को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए उन्हें अगली पाली की परीक्षा ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं केन्द्र अधीक्षक को परीक्षा के दौरान सख्ती बरतने का निर्देश भी दिया गया है।
257 total views, 1 views today