एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। सीसीएल मुख्यालय रांची (Ranchi) के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक (Chairman-Cum-Managing Director)(सीएमडी) पी.एम. प्रसाद ने सेवानिवृत कर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज आप अपने लंबे अनुभवों के साथ सेवानिवृत हो रहे हैं। मैं आप सभी को कंपनी की ओर से जीवन के दूसरी पाली के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। आपके स्वस्थ्य एवं सुखद जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। उन्होंने कहा कि आप सभी हमारे परिवार के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे। इस दिशा में कंपनी के सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के बारे में नवीनतम जानकारी के साथ जुड़े रह सकते हैं। निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, निदेशक (वित्त) एन.के. अग्रवाल एवं सीवीओ एस.के. सिन्हा ने सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप जहां भी रहे स्वस्थ्य रहें। अपने परिवार एवं समाजिक कार्यो में अधिक से अधिक समय व्यतित करें। सीसीएल परिवार आप के साथ सदैव है।
महाप्रबंधक (कल्याण) डॉ. ए.के. सिंह ने समारोह के मुख्य आकर्षण सेवानिवृत कर्मियों को कंपनी की ओर से स्वागत किया। साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये उन्हें सेवानिवृत बेनिफिट प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीसीएल द्वारा निर्मित सेवानिवृत कर्मियों पर फिल्म का प्रदर्शन ‘सम्मान समारोह’ के दौरान किया गया। फिल्म (वीडियो) के माध्यम से सेवानिवृत कर्मियों ने अपने-अपने कार्यानुभवों एवं विचारों को व्यक्त किया। फिल्म में सेवानिवृत कर्मियों ने कंपनी के दिन दूनी रात चौगुनी सफलता की कामना की। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले से काफी तरक्की की है और हमारी शुभकामनाएं सीसीएल के साथ है।
सेवानिवृतों में मुख्य रूप से अनिल कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ई. एण्ड एम.), सतर्कता विभाग मो. जावेद अख्तर, मुख्य प्रबंधक (वित्त), वित्त एफपीसी विभाग ललन कुमार, वरीय प्रबंधक (कार्मिक), पेंशन विभाग राजेश कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक (माईनिंग), एनआईएमसी विभाग, मो. ऑन खान, वरीय डीईएस ‘ए-1 सांख्यिकी विभाग, जयेश रावल, जनसम्पर्क सहायक ‘ए-1’, जनसम्पर्क विभाग, मो. असमुद्दिन वरीय डीईएस ‘ए-1’, प्रणाली विभाग, अब्दूल बारी मुख्य डी/मैन ‘ए-1’ पी एंड पी विभाग, मो. खालिक वरीय निजी सहायक वित्त विभाग, श्याम सुन्दर प्रसाद स्टेनोग्राफर जेएसएसपीएस, इरसाद अली सहायक फॉरमैन ई एंड एम विभाग, सुकरा उरांव फिटर हेल्पर नगर-प्रशासन विभाग तथा केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर से डॉ. बंसत नारायण सीएमओ, डॉ. हरि चरण मुर्मू उप-सीएमओ, डॉ. अलेक्जेंडर टोप्पो चिकित्सा अधीक्षक, अश्रिता कुजूर मैट्रन ‘ए-1’, उर्सिला मिंज एवं मैट्रन ‘ए-1’, समापिका दास मैट्रन ‘ए-1’ शामिल थे।
इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर के चिकित्सकगण एवं सेवानिवृत कर्मियों के परिवारजन सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुये उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (कल्याण) डॉ. ए.के. सिंह ने किया। सम्मान समारोह को सफल बनाने में कल्याण विभाग के कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
594 total views, 2 views today