सीसीएल के निदेशक(कार्मिक)सीएचआरओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। बीते 30 जनवरी को कोलकाता (Kolkata) में आयोजित ‘एचआरडी इंडिया अवार्डस समारोह’ (HRD India awards company) में विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक), सीसीएल एवं ईसीएल को ‘सीएचआरओ ऑफ द ईयर अवार्ड’ (CHRO of the Year Award) से सम्‍मानि‍त किया गया। यह पुरस्‍कार निदेशक (कार्मिक) रंजन को मानव संसाधन सेवा में व्‍यापक व्‍यहवारिक परिर्वतन लाने के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने कहा कि इस अवार्ड से निश्‍चय ही सीसीएल परिवार का मनोबल बढ़ेगा और हमें इस दिशा में और अधिक उत्‍साह के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित भी करेगा। ज्ञातव्‍य हो कि सीसीएल एवं ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) के रूप में विनय रंजन द्वारा कोरोना कठिन समय में भी कर्मियों को प्रेरित किया और जरूरतमंद लोगों को आवश्‍यक सेवा जैसे सूखा अनाज एवं अन्‍य राहत समग्रीयों का वितरण किया गया। इसी तरह सीसीएल एवं ईसीएल में कल्‍यणकारी योजनाओं का कार्यन्‍वयन किया जा रहा है। निदेशक (कार्मिक) के नेतृत्‍व में सीसीएल एवं ईसीएल के प्रगति एवं विकास में अपनी अहम भूमिका पूरी जिम्‍मेदारी से निभा रहे हैं। ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन सीसीएल के अतिरिक्‍त प्रभार में निदेशक (कार्मिक) के रूप में लगभग छ: महिने से कार्य कर रहे हैं।

 249 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *