फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। सेगेल अभियान के केंद्रीय सरना समिति अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय रेल रोड चक्का जाम कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी को तुपकाडीह रेलवे स्टेशन रोड (Tupaka Railway station Road) दुर्गा मंदिर से एक रैली निकाली गई। रैली में शामिल प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन जाकर रेल का चक्का जाम करने जा रही थी। स्टेशन पर पहले से तैनात बालीडीह थाना, आरपीएफ, जीआरपी के जवानों ने उन्हें बाहर ही रोक दिया।
समिति के बोकारो जिला अध्यक्ष सुखराम द्वारा पहल करने के बाद 5 मिनट के लिए समिति के लोगो को नृत्य करने का मौका दिया गया इसके बाद रैली के रूप में तुपकाडीह मेन रोड पहुंचा। उसके बाद आधा घंटा के लिए रोड जाम किया। जरीडीह थाना द्वारा समझाने के बाद वार्ता हुआ कि 2021 के सरना धर्म कोड को जनगणना में शामिल किया जाएगा। इस दौरान समिति के लोगों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाया जा रहा था। प्रदर्शनकारियों के अनुसार सरकार जल्द से जल्द सरना धर्म कोड लागू करें अन्यथा आंदोलन होते रहेगा। इस मौके पर भीम मुर्मू, सोनाराम मुर्मू, जयराम सोरेन, दशरथ किस्कू, राखो किस्कू आदि दर्जनों शामिल थे।
297 total views, 2 views today