मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। पंजाबी सॉन्ग भवन समस्तीपुर (Samastipur) के प्रांगण में 31 जनवरी को ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आलोक कुमार (Alok Kumar) एवं राजेश कुमार पासवान ग्रामीण आवास सहायक विभूतिपुर प्रखंड तथा राजू कुमार राजू ग्रामीण आवास सहायक बिथान प्रखंड को जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सेवा समाप्त करने के कारण रोषपूर्ण धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।
आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि हटाए गए सहायकों के द्वारा अपील दाखिल किए जाने में संघ का भरपूर सहयोग दिया जाएगा। सेवा समाप्ति को लेकर विभागीय मंत्री एवं विभागीय सचिव को अवगत कराने से प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य हो सकता है। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मयंक दिक्षित, राकेश कुमार, पंकज कुमार शर्मा, कृष्णा नंद सरस्वती, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
553 total views, 1 views today