25 दिवसीय टेराकोटा प्रशिक्षण का आयोजन झारक्राफ्ट का समापन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आईडीपीएस (IDPS) योजना अंतर्गत 25 दिवसीय टेराकोटा प्रशिक्षण का आयोजन झारक्राफ्ट बोकारो द्वारा बेरमो प्रखंड (Bermo block) के हद में जरीडीह पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित किया गया था। जिसका 31 जनवरी को समापन किया गया। इस कार्यक्रम में जरीडीह बाजार के 30 टेराकोटा शिल्पकारो ने भाग लिया। जिन्हें डिजाइन एंड डेवलपमेंट ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में नए डिज़ाइन के बारे में पूरी जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में 30 महिला व पुरुषों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों को स्टाइपेंड भी दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कलस्टर मैनेजर अजय कुमार (Cluster manager Ajay Kumar) ने बताया कि क्राफ्ट चैनल के द्वारा 25 दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का आज समापन किया गया। जिसमें डिजाइनर आशीष कुमार गुप्ता, मास्टर क्राफ्ट ट्रेनर राजेश प्रजापति ने विस्तार से सभी प्रशिक्षकों को पूरी बारीकी से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दस डिजाइन बताया गया। समापन के अवसर पर उपरोक्त के अलावा जरीडीह पंचायत की मुखिया कंचन देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

 620 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *