मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। केंद्र सरकार (Central government) के कृषि कानून के खिलाफ लगातार विपक्षियों पार्टी के द्वारा आंदोलन किए जा रहे हैं। इसे लेकर 30 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बद्री गोयनका (Badri Goyanka) द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए गोयनका ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में कहीं से नहीं है।
उन्होंने केंद्र सरकार से इस कृषि कानून को वापस करने की मांग की। वहीं बिहार में लगातार हो रहे अपराध की वारदात पर प्रतिक्रिया वयक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज का भय दिखाकर सत्ता में वापसी की और सरकार बनाएं। लेकिन मौजूदा वक्त में बिहार की हालत अपराध के मामले में काफी खराब है।
313 total views, 2 views today