सेवानिवृत शिक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई

उपहार देकर सेवानिवृत्त शिक्षक को किया गया सम्मानित
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली संकुल अंतर्गत मैथानटुंगरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय (कन्या) में कार्यरत वरीय शिक्षक देवकुमार दुबे (Teacher Devkumar Dube)  का 30 जनवरी ससम्मान विदाई दिया गया। दुबे के सेवानिवृत होने पर अंगवाली के राजकीय मध्यविद्यालय में संकुल स्तर पर आयोजित एक सादे विदाई समारोह में उन्हें साथी शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं कई आवश्यक उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बिदाई समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन सेवानिवृत शिक्षक मोहन राम शर्मा, समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार, उच्च विद्यालय के गंगाधर पांडेय, पिछरी के अवधेश पाठक, खेढो के मनोहरलाल चक्रम, मकतब के मो. हैदर अली, कन्या मवि के नगीना हरिजन, संकुल संसाधन सेवी अम्बरीश नारायण पोद्दार, आनंद प्रजापति आदि ने दुबे की अबतक की सेवाकाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुये उनकी शेष जीवन स्वच्छता व सादगी से व्यतीत करने की कामना की।
सेवानिवृत शिक्षक दुबे ने भी अपने 36 वर्ष की सेवाकाल के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों को निष्ठावान बनकर निर्वरत योगदान देते रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा राजकीय मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना, एलडी मुंडा, निर्मल मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, यमुना कपरदार, दीपक कपरदार, रितेश बर्मन, रामचन्द्र नायक, माधो नायक, रामप्रवेश मिश्रा, जमीला खातून, बारिणी बोद्रो, राजेन्द्र कपरदार आदि उपस्थित थे।

 316 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *