मुंबई। राज्य सरकार ने अपने अधिकारियों को खादी को हफ्ते में कम से काम एक बार पहनने का फरमान सुनाया है। अब पुलिसबल को भी सरकार के इस फरमान को फॉलो करना है। महाराष्ट्र पुलिस ने सभी विभागों को एक सर्कुलर जारी कर सप्ताह में कम से एक दिन खादी कपड़े पहनने के लिए कहा गया है।
खादी से जुड़ा यह सर्कुलर स्पेशल आईजी अनूप कुमार ने 1 जून को जारी किया था। सर्कुलर के अनुसार, ‘खादी को प्रमोट करने के लिए सरकार कई तरह की स्कीमें चला रही है। केंद्र सरकार पहले ही सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में खादी ड्रेस कोड लागू कर चुकी है।’
सर्कुलर में आगे लिखा गया है, ‘खादी को प्रमोट कर हम की लोगों को स्व-रोजगार दे सकते हैं। जिन अधिकारियों और स्टाफ के सदस्यों को इस बारे में जानकारी नहीं मिली है, उनके पास भी खादी की एक ड्रेस होनी चाहिए औक उन्हें प्राथमिकता से सप्ताह में एक बार पहनना चाहिए।’
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल एक सर्कुलर जारी कर अपने कर्मचारियों से सप्ताह में एक दिन खादी पहनने के लिए कहा था। सरकार के इस कदम का कई सरकारी कर्मचारियों ने स्वागत किया था, जबकि कुछ ने इसका अनुसरण नहीं किया।
395 total views, 2 views today