सेमिनार में सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर व पंपलेट का वितरण
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 12वे दिन 28 जनवरी को डीपीयू एवं एनजीओ द्वारा बीएसएल ट्रेनिंग (BSL Training by DPU and NGO) स्कूल में सुरक्षा संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा उसे कैसे रोका या कम किया जा सके इसकी भी जानकारी दी गई।
आयोजित सेमिनार में सड़क सुरक्षा के सदस्यों द्वारा लोगों को हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन वाले को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गयी। थोड़ी सी चूक के कारण लोगों को होने वाले सड़क दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया गया। सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा सड़क पर चलते समय मोबाइल के प्रयोग से हो रहे दुर्घटनाओं को भी दिखाया गया ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना हो। साथ ही सभी लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर व पंपलेट का वितरण किया गया।
344 total views, 1 views today