विश्व की पहली गणराज्य वैशाली की गणतंत्र दिवस समारोह

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। छब्बीस जनवरी १९५० को हमारा हिन्दुस्तान गणतंत्र घोषित हुआ। उसके बाद से लगातार हम अपने देशवासियों में इस वार्षिक राष्ट्रीय महोत्सव के मौके पर खुशहाल जिंदगी का एक दिव्य उम्मीद जगाते आए हैं। इस साल भी यह राष्ट्रीय परम्परा जश्न स्वरूप ही मनेगी। इस बार यह राष्ट्रीय उत्सव कुछ अलग ही अंदाज में देश भर में दिखेगा। खासकर विश्व की पहली गणराज्य वैशाली की गणतंत्र दिवस समारोह।
इस बार एक तरफ केंद्र सरकार (Central Government) किसानों के आंदोलनों से रू-ब-रू है। वहीं दूसरी तरफ राज्यों में भी कई तरह की सियासी हलचलें है। कोरोना महामारी का संकट भी कुछ कम नहीं। एहतियात और संक्रमण सुरक्षा गतिविधियां प्रमुख रूप में हमारे मानसिक पटल पर हिचकोले लेती दिखेंगी। उधर राज्य की नीतीश सरकार (Nitish Government) की तरफ भी इस विशेष राष्ट्रीय उत्सव के मौके पर जनता का ध्यान केंद्रित होगा। ऐसा इसलिए संभावित माना जा रहा है कि राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष कई ऐसी चुनौतियां है जिनके समाधान की दिशा में राज्य की जनता किसी खास सरकारी घोषणा या भरोसे की उम्मीद लगाए बैठी हो।
बात चाहे जो भी हो। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का जश्न संभवतः उल्लासपूर्ण अवस्था में ही मनेगा। वार्षिक समारोह का चीर परिचित स्थल हाजीपुर का अक्षयवट राय स्टेडियम समारोह के जश्न की तैयारियों का गवाह बनता दिख रहा है। उधर यह भी उल्लेखनीय होगा कि जिस वैशाली की छटा वैश्विक महत्व पा चुकी है। वह पर्यटन स्थल वैशाली जो कभी राजा विशाल का क्रीड़ा स्थल था, वहां कैसे दृश्य उभरेंगे और जश्न का आलम क्या रहेगा।
हालांकि जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर रखी है। बीते कुछ ही दिनों पहले वैशाली की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने मुख्य सड़कों के रंग रोगन के निर्देश दिए थे। साथ ही प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी की गम्भीरता को देखते हुए कुछ खास और सख्त आदेश भी जारी किए है। उधर पुलिस अधीक्षक मनीष की तरफ से भी विभागीय जवाबदेही तय की जा चुकी है। जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोविड-१९ के खतरों को गंभीर मानते हुए खास सुरक्षा परामर्श अपील के तौर पर जारी किए गए हैं। जबकि इस बार का समारोह बेहद खास होगा। देशभक्ति की एक अलख जगेगी। रहिवासी एकबार फिर अपने गणतंत्र को याद कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे।

 350 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *