मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpuri thakur) की जयंती पर एवं दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद 147 किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) के राजधानी चौक स्थित सदरी कंप्लेक्स पर 24 जनवरी को महागठबंधन की बैठक हुई। राजद प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू ने बैठक की अध्यक्षता की।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बैठक का संचालन किया। मौके पर राजद के विष्णुदेव प्रसाद सिंह, मो. नेयाज, नुरूज्जोहा आफो, पवन कुमार यादव, मो. साबीर, कांग्रेस के अब्दुल मल्लिक, श्याम केसरी, इनौस के आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, एपवा के बंदना सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, भाकपा माले के राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, रतन सिंह आदि ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि 25 जनवरी से ग्राम बैठक करने, 26 जनवरी को समस्तीपुर में ट्रेक्टर रैली में भागीदारी निभाने, 27 जनवरी को जन संपर्क अभियान चलाने, 28 और 29 जनवरी को टेम्पू से प्रचार एवं नुक्कड़ सभा करने, 30 जनवरी को नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, बैनर से लैश होकर 11 : 30 बजे से राजधानी चौक पर सैकड़ों की भागीदारी से मानव श्रृंखला बनाने, मोटर साईकिल जुलूस निकालने आदि का निर्णय लिया गया।
227 total views, 1 views today