प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के जैना पंचायत के हद में खास जैनामोड़ में 24 जनवरी को श्रीराममंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या (Ayodhya) में भव्य मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों की टोली ने विभिन मार्गों में भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों से सहयोग राशि एकत्रित किया। रहिवासी इस कार्य मे शामिल टोली का सत्कार कर आदर के साथ अपना सहयोग राशि बढ़-चढ़कर देते रहे। इससे राम-भक्तों की टोली में संलग्न सदस्यों के दिल में भी काफी उमंग देखने को मिला।
मालूम हो कि समर्पण (सहयोग) राशि का छपा रसीद तीन प्रकार का था। जिसमें ₹ दस,₹ एकसौ एवं रु एक हजार रुपए की शामिल है। जिसे लोग अपने श्रद्धा से स्वेच्छा से प्राप्त कर सहयोग कर रहे हैं। श्रीराम भक्तों की टोली की अगुवाई करने वालों में वरीय भाजपा नेता अर्जुन सिंह, सुनील कुमार सिंह, बलराम रवानी, विक्रम गोस्वामी, मुन्ना प्रसाद, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, एम गोसाई आदि शामिल थे।
290 total views, 1 views today