नाबालिगों को बिना लाइसेंस दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चलाना अपराध
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास प्रखंड के पत्थर कट्टा चौक पर 23 जनवरी को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा अभियान के अंतर्गत सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
साथ ही ट्रैफिक नियमावली जागरूकता अभियान के पदाधिकारी ने बताया कि नाबालिग (अंडर एज) बच्चों को बिना लाइसेंस दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चलाना अपराध एवं जानलेवा है। साथ ही बताया कि सड़कों पर वाहन चलाने से पहले यातायात के सभी नियमों का ज्ञान होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
482 total views, 1 views today