फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) मुख्यालय से सटे जैनामोड़ के आर्यन इंटरनेशनल होटल (Aryan international hotal) मध्य बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय भाषा मगही फिल्म घर आंगन का शुटिंग किया गया। फिल्म की शुटिंग के अवसर पर फिल्म के निर्माता निर्देशक व् प्रमुख कलाकार उपस्थित थे।
फिल्म के निर्माता चंचला देवी, सह निर्माता सोहन रजक, फिल्म निर्देशक संजू बाबा उर्फ सूरज सिंह ने कहा कि यह फिल्म एक घर परिवार से जुड़ा फिल्म है। जो आज से लगभग 6 माह बाद बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में एक साथ प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को दर्शक पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। इस फिल्म में जैनामोड़ के कलाकार डॉ सी के ठाकुर ने भी अभिनय किया है। फिल्म की शुटिंग के मौके पर सभी कलाकारों को एक प्रमाण पत्र के साथ पुष्पगुच्छ देकर उनकी हौसला अफजाई की गयी। इस अवसर पर 15 मिनट का सीन घर आंगन के कलाकारों के बीच दिखाया गया। फिल्म घर आंगन में कलाकार राधा पंडित, अंजू चौहान, मोहन मिस्टर भाई, बाबू भाई, राम जनक, डोली चौहान, किरण, प्रमोद आदि ने अभिनय किया है।
343 total views, 2 views today