अजीत जयसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली ग्राम के जोरियाधार मुहल्ले में 22 जनवरी को अपराह्न बाबाजी बारी के निकट गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर (Tractor) सड़क किनारे की स्लेव को तोड़ते हुए पीछे का एक टायर नीचे धंस गया, जिससे नाली के कई स्लेव तो टूटा ही, पर संयोग कहें कि बगल में खेल रहे कई बच्चे दौड़कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार गिट्टी लेकर आ रहा ट्रैक्टर का एक टायर नीचे सड़क किनारे नीचे धंस गया। देर शाम को जेसीबी मशीन के सहारे ट्रैक्टर को उठाया गया। निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार सहित मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने चालक को मुहल्ले में सावधानी से गाड़ी चलाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। बता दें कि गांव के हरेक मुहल्ला ब्यस्त रहता है। बच्चे खेलते रहते हैं और महिलाएं घर की काम मे जुटी रहती हैं। ऐसे में तेज गति से ट्रैक्टर या अन्य वाहनों को धीमी गति से चलना है, वर्ना गांव के लोग वाहन मालिक पर अब सीधी कार्रवाई करने को विवश होंगे।
283 total views, 1 views today