रहिवासियों ने बोकारो उपायुक्त को पत्र भेजकर जताई आपत्ति
अजीत जयसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बारकेंन्दुवा टोला स्थित एक जलयुक्त खदान को डीवीसी की बीटीपीएस इकाई द्वारा छाई से भरे जाने की कबायद की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। इसे लेकर ग्रामीण रहिवासियों ने 18 जनवरी की शाम जोरदार विरोध किया और डीवीसी की टीम को भगा दिया।
इस बावत यहां के आदिवासियों ने बोकारो के उपायुक्त (Deputy commissioner) के नाम जारी अपने आवेदन में कहा है कि बीते चार-पांच वर्ष पूर्व फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान उक्त स्थल से बड़े बड़े बोल्डर निकाले जाने से उक्त स्थल खदान का रूप ले लिया। जिससे उक्त खदान में काफी पानी भर गया है। प्रेषित पत्र के अनुसार इस पानी को अभी स्थानीय ग्रामीण नहाने, धोने के अलावे, मवेशियों को पिलाने तथा खेती बाड़ी में सिंचाई के उपयोग में भी ला रहे हैं।दूषित छाई के जरिये इस खदान को भरे जाने से यहां का वातावरण तो दूषित होगा ही साथ ही ग्रामीणों को हर तरह से परेशान होना पड़ सकता है। पत्र में कहा गया है कि बीटीपीएस प्रबंधन गांव के ही कुछ दलाल किस्म के लोगों को अपने पक्ष में करके ऐसी ओछी हरकत करने पर आमादा है। बता दें कि खदान का यह क्षेत्र 2.48 एकड़ भूमि पर है, जिसका खाता नंबर 145 एवं प्लॉट नंबर 631, 650, 652, 655, 657, 659, 660 है। उपायुक्त से इस ओर हस्तेक्षप कर ग्रामीणों को दूषित होने से बचाने व जल को यथावत संयोकर रखने की सुविधा प्रदान करने की मांग किया है। आवेदन में ग्रामीण बाबूचंद मांझी, मोहन सोरेन, सुखराम हांसदा, संजय सोरेन, हाड़ी राम मांझी, गणेश सोरेन, मनोज सोरेन सहित दर्जनों रहिवासियों ने हस्ताक्षर किये हैं।
304 total views, 2 views today