प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड में नया राशनकार्ड बनाने, त्रुटी सुधार करने, भूमिहीनों को वास की भूमि देने, सरकारी जमीन पर बसे लोगों को पर्चा एवं पर्चाधारी को कब्जा दिलाने, नलजल, पशु शेड, सोख्ता निर्माण, दाखिल- खारिज, एलपीसी, राशन वितरण में धांधली रोकने, मोतीपुर वार्ड-10 में जर्जर सड़क, कुंआ जीर्णोद्धार करने, मोतीपुर सब्जीमंडी में यात्री शेड, बिजली, शौचालय बनाने, जरूरतमंदों को आवास, बकाया आवास, शौचालय, कन्या विवाह, पेंशन राशि देने, आरटीपीएस से तत्काल जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने समेत अन्य मांगों को लेकर खेग्रामस के झंडे, बैनर तले राजधानी चौक के ओम टाकीज से जुलूस निकालकर 18 जनवरी को प्रखण्ड पर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस आशय से संबंधित लिखित आवेदन बीडीओ मनोज कुमार (BDO Manoj kumar) को देने के बाद 15 जनवरी को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि प्रखंड के अंतर्गत तमाम विकास योजना लूट- भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के बजाय आंदोलनकारियों पर कार्रवाई किया जाता है।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी प्रखंडों में नया राशन कार्ड बन रहा है। राशन कार्ड का त्रुटी सुधार किया जा रहा है। जबकि ताजपुर में यह कार्य बंद है। करीब 15 दिनों से सीओ का डोंगल भूला जाने का हवाला देकर जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र के लिए जरूरतमंद आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगा रहे हैं। प्रखंड के अधिकारी जनता के काम में कम लूट में हिस्सेदारी के लिए ज्यादा आतुर रहते हैं। भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रखंडवासियों को माले के बैनर तले ईकट्ठा कर निर्णायक संघर्ष चलाकर जन समस्याओं का समाधान की ओर माले रूख करेगी।
192 total views, 3 views today