विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां नगर परिषद विघटित होने की खुशी में रहिवासियों ने गोमियां के पूर्व विधायक को बधाई दी है। इससे संबंधित बोकारो उपायुक्त (Bokaro deputy commissioner) द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
ज्ञात हो कि गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के अथक प्रयास से गोमियां नगर परिषद खंड (ख) को विघटन करने का चरणबद्ध आंदोलन चलाया गया था। वह आंदोलन आज सफल रहा और सरकार को आखिरकार नगर परिषद विघटन संबंधी अधिसूचना जारी करना पड़ा।
बोकारो उपायुक्त द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। जिसमें कहा गया कि सरकार के सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिसूचना संख्या 3406 दिनांक 13 दिसंबर 2020 के द्वारा गोमियां नगर परिषद खंड (ख) को वर्क विभाग के द्वारा अधिसूचना निर्गत की तिथि 7 सितंबर 2018 से विघटित किया गया है। नगर परिषद में शामिल पंचायत, गोमियां, पलिहारी गुरुडीह, खम्हरा, ससबेड़ा पूर्वी, स्वागं पूर्वी, स्वागं उत्तरी, स्वांग दक्षिणी व हजारी के विघटन संबंधित निर्गत अधिसूचना संख्या 996 दिनांक 30 अक्टूबर 2019 से विघटित कर दिया है। इस प्रकार अब गोमियां प्रखंड में पूर्व की तरह पंचायतों की संख्या 36 हो गई है।
इस विघटन से 8 पंचायत के ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों में खुशी की लहर है।
विघटन के संबंध में 8 पंचायत के मुखिया 5 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री से मिले थे और ग्रामीणों की भावनाओं से अवगत कराया था। साथ हीं इसे लेकर जोरदार आंदोलन किया गया। तब कही जाकर 13 जनवरी को विघटन का आंदोलन सफल हुआ।
इसे लेकर 13 जनवरी को दर्जनों गणमान्यों ने पूर्व विधायक को साधुवाद दिया है। मौके पर बाम नेता रामचंद्र ठाकुर, बंटी उरांव, अमित पासवान, गणेश यादव, विनोद यादव, राजेश प्रजापति, मित्र जीत, सुरेश राम, श्यामसुंदर राम, जितेंद्र प्रजापति, आनंद प्रजापति आदि शामिल थे।
402 total views, 2 views today