विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian police station) के हद में स्वांग की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। गोमियां पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
नाबालिग पीड़िता की मां के द्वारा 13 जनवरी को दर्ज मामले में कहा गया है कि गांव के ही शादीशुदा व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करता रहा है। पीड़िता की मां द्वारा दिए गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि आरोपी राज कुमार रविदास (Rajkumar Ravidas) ने पहली बार 6 महीना पूर्व मेरी बेटी के कोचिंग से पढ़कर लौटने के दौरान सुनसान रास्ते पर स्थित नाले के किनारे दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर परिजन समेत लड़की को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी लगातार डरा धमकाकर उसकी नाबालिग बेटी से शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी ने नवंबर 2020 को आखरी बार संबंध बनाया है। बताया कि उसकी बेटी पिछले 6 महीने से पढ़ाई के लिए कोचिंग जाने से डर रही थी और उदास रह रही थी। उदासी का कारण अपनी बेटी से पूछने पर सच्चाई सामने आई और पिछले 6 महीने से चल रहे घृणित घटना का खुलासा हुआ। इस दौरान आरोपी पिछले 6 महीने से धमका कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। अवर निरीक्षक सह गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
394 total views, 2 views today