अजित जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के वार्ड-13 अंतर्गत राजाटांड टोला (Rajatand Tola) निवासी एवं सीसीएल बीएण्डके एरिया में कार्यरत टीआर कर्मी सीताराम नायक (Sitaram nayak) की मौत बीते 11 जनवरी को रांची के लालपुर स्थित एक निजी अस्पताल में हो गई। नायक विगत कई दिनों से बीमार थे। जिसे करगली अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सीसीएल के गांधीनगर स्थित केंद्रीय अस्पताल में रेफर किया गया था।
बताया जाता है कि अति गम्भीर स्थिति को देखते हुए नायक को लालपुर स्थित उक्त निजी असप्ताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी ईलाज के क्रम में मौत गई। परिवार वालों द्वारा 11 जनवरी की रात को ही उसके शव को अंगवाली स्थित आवास लाया गया। दूसरे दिन 12 जनवरी को उसकी अंतिम संस्कार स्थानीय दामोदर नदी श्मशान घाट पर किया गया। सीसीएल कर्मी की मौत की खबर सुन कई साथी सीसीएल कर्मी व गांव के कई समाजसेवी उसके घर जाकर शोक-संतप्त परिवार को ढाँढस बंधाया।
439 total views, 1 views today