तेनुघाट लोक अदालत भवन में बैठक का आयोजन

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की ओर से आगामी 30 जनवरी को होने वाले विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर के लिए 12 जनवरी को तेनुघाट (Tenu ghat) लोक अदालत भवन में एक बैठक हुई। जिसमें आम लोगों को शिविर में परिचर्चा पर पहुंचने के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर (District Judge ll Ghulam Haidr)  ने बताया कि जिंदगी में दो चीज जरूरी है। पहला मृत्यु और दूसरा मतभेद। अगर आपस में किसी भी तरह का मतभेद होता है, तो आपको कानून का सहारा लेना पड़ता है। जिसके लिए आपको कानून की जानकारी जरूरी होती है। इसलिए सभी को जानकारियां पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है। इसी को लेकर 30 जनवरी को होने वाले शिविर में सभी को सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां दी जाएगी। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि हम लोग झालसा के तत्वाधान में प्रखंड में कानूनी कार्यक्रम करेंगे। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार के द्वारा मिलने वाले फायदा का कैसे लाभ उठाएं। इसलिए जनता तक सारी जानकारियां मिलने से वह फायदा से वंचित नहीं रहेंगे। लाभुकों को मिलने वाले लाभ प्राप्त हो या उनको जानकारी मिले यह जरूरी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने बताया कि प्रस्तावित कैंप में पुलिस की जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा। प्रचार-प्रसार भी पूरी तरह से होने से लोगों को जानकारी मिलने से वह अपने फायदे के लिए जरूर पहुंचेंगे। हकदार व्यक्ति को अगर फायदा नहीं मिल रहा है तो क्यों नहीं मिल रहा है? अगर कुछ कमी है तो उसे पूरा करवा कर उन्हें फायदा दिलाने का प्रयास करना है। डालसा के सचिव विश्वनाथ उरांव ने बताया कि सरकार की योजनाओं की जानकारी सभी को दी जाएगी। जिन्हें लाभ नहीं मिल पाया है या वह नहीं ले पा रहे हैं उन्हें भी पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि वह लाभ से वंचित नहीं रहे।
मंच संचालन कर रहे तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव संजीत कुमार चंद्र ने कहा की 30 जनवरी को होने वाले इस प्रोग्राम को किस तरह सफल बनाया जाए इसके लिए बैठक किया गया है। आगे हम लोगों को यह निर्णय करना है कि कोई भी लाभुक लाभ से वंचित ना रहे। सभी लोग सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभों का फायदा उठाएं। चाहे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन हो कोई भी वंचित ना रहे। मौके पर जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार, एसीजेएम विशाल गौरव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू, नोडल अधिकारी रवि शंकर मिश्रा, बीडीओ जरीडीह उज्जवल कुमार सोरेन एवं बेरमो रोशन कुमार, सीओ गोमियां ओम प्रकाश मंडल, पेटरवार प्रणव अम्बष्ठ, बेरमो मनोज कुमार, जरीडीह मोनिया लता, कसमार राजीव कुमार आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में पैनल अधिवक्ता सुभाष कटरियार, अवध किशोर सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार सहगल, रितेश कुमार जयसवाल, वकील महतो, प्रेम कुमार सिन्हा, निरंजन महतो, मृत्युंजय कुमार झा, मोहम्मद साबिर, शंकर ठाकुर, संतोष कुमार, शैलेश कुमार सिन्हा, पीएलवी सुनील पासवान, जुबेदा खातून, कनक लता, संजय प्रजापति, महादेव हांसदा, नीलू कुमारी आदि मौजूद थे।

 250 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *