सीसीएल प्रबंधन महिलाओं के प्रशिक्षण की योजना बनाए-विधायक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय (CCL Kathara Regional) प्रबंधन द्वारा 12 जनवरी को सिलाई मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक, एसडीओ बेरमो, कथारा जीएम, गोमियां प्रखंड के 18 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यगण व् गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
ऑफिसर्स क्लब कथारा में आयोजित सिलाई मशीन वितरण समारोह के अवसर पर आगंतुक अतिथियों एवं मुखियाओं द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर तथा कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। साथ हीं इस अवसर पर जारंगडीह के दिवंगत पत्रकार दीपांकर डे की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया।
समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं खासकर आधी आबादी को रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन देशहित में जरुरी है। कोयला उत्पादन से देश को उर्जा मिलता है लेकिन इससे प्रदूषण बढ़ता है। विस्थापितों को कई प्रकार की समस्याएं आती है। इन समस्याओं से समाधान के लिए ही सीएसआर योजना लाई गयी है ताकि विस्थापितों को रोजगार मिल सके। विशिष्ट अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि उनके आग्रह के बाद ही सीसीएल प्रबंधन उनके क्षेत्र के 18 पंचायतों के प्रत्येक पंचायत में पांच सिलाई मशीन देने पर सहमति जताई। उन्होंने प्रबंधन से आग्रह करते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन महिलाओं के प्रशिक्षण की योजना बनाए ताकि यहां के लोगों को विभिन्न प्रकार का रोजगार मिल सके।
विशिष्ट अतिथि बेरमो के अनुमंडलाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सीसीएल प्रबंधन अपने प्रभावित क्षेत्रों के रहिवासियों के जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए सीएसआर योजना के तहत कार्य कर रही है। समारोह में स्वागत भाषण कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने प्रस्तुत किया। जबकि सभा का संचालन उप प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल व् चंदन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक भरतजी ठाकुर ने किया। समारोह में सांसद प्रतिनिधि संतोष महतो, विधायक प्रतिनिधि विपीन कुमार नायक, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, समाजसेवी दशरथ महतो, प्रदीप यादव, शमशुल हक, राजू कुमार सिंह, एसीसी सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, बालेश्वर यादव, कामोद प्रसाद, पीके जयसवाल, रामेश्वर साह, अनुप कुमार स्वाइं के अलावा मुखिया तुलसी यादव, धनंजय सिंह, आशा देवी, गोपाल यादव सहित 18 पंचायत के मुखिया,पंसस व् क्षेत्रीय अधिकारी केके झा, जेपी सिंह, कथारा कोलियरी प्रबंधक जीएस मीणा आदि उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today