एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड स्टेट (Jharkhand state) लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा) के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो (डीएलएसए) की ओर से आगामी 30 जनवरी को विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन की सफ़लता को लेकर 11 जनवरी को न्याय सदन बोकारो में आयोजित किया गया।
आगामी शिविर में आम लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें कानूनी परामर्श हेतु जागरूक करने के उद्देश्य एक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की ओर से न्याय सदन में 11 जनवरी को आयोजित की गई। बैठक में भाग लेते हुए एडीजे-1 जनार्दन सिंह (Janardan singh) ने कहा कि बोकारो जिला के सीमांत लोगों को न्यायिक प्रक्रिया तथा न्यायिक कार्यवाही की जानकारी सही तरीके से मिले इस दिशा में जागरूकता के साथ-साथ आम लोगों के बीच समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। न्याय प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में सुदूर ग्रामीण, असहाय एवं गरीब लोगों को कानूनी परामर्श नहीं मिल पाता है। इस दिशा में पारा लीगल वॉलिंटियर्स (पीएलबी) की अहम भूमिका है।
एडीजे-3 राजीव रंजन ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया की जानकारी ना होने के कारण गरीब अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोग सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। अतः ये जरूरी है कि सुदूर ग्रामीण लोगों के बीच सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्तिकरण से जोड़ा जाए। साथ ही कानूनी परामर्श के माध्यम से उन्हें विधिक सेवाओं के दौरान होने वाली हर गतिविधि से अवगत कराया जाए। इस दिशा में पैनल अधिवक्ता की अहम भूमिका होती है। अतः उन्हें मानव सेवा भाव से इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। तभी सभी को समान रूप से न्यायिक प्रक्रिया के दौरान सुविधाएं एवं सहायता प्रदान की जा सकती है।
अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य सीमांत लोगों का सर्वांगीण विकास करना है। अतः सरकार के सभी अधिकारियों एवं विभागों की नैतिक जिम्मेदारी है कि आम लोगों के विकास हेतु केंद्र तथा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से उन्हें लाभांवित करें। साथ ही ग्रामीण स्तरों पर काम कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के गरीब एवं असहाय लोगों को चिन्हित कर उन्हें सरकार के विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं से आच्छादित करें। समय-समय पर विधिक शाखा के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर आम लोगों के बीच जन जागरूकता फैलाएं ताकि इन लोगों को सरकार के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं बेहतर तरीके से प्रदान किया जा सके। आगामी 30 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित विधिक सेवाएं -सह- सशक्तिकरण शिविर के दौरान अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तथा लाभुकों को चिन्हित कर इस शिविर के माध्यम से कानूनी परामर्श के साथ वृद्धा पेंशन, सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत आदि योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करें।
बैठक के दौरान सचिव डीएलएसए विश्वनाथ उरांव, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय शांडिल, अंचल अधिकारी चंदनकियारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी बेदवंती कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रवि कुमार मिश्रा के अलावे चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के सभी पीएलबी एवं पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे।
368 total views, 2 views today