विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत में प्रखंड प्रमुख ने योजना कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह (Prakash lal singh) हित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
साड़म मड़ई टोला दुर्गा मंदिर प्रांगण में 15 वें वित्त आयोग के तहत लगभग डेढ़ लाख रुपये के लागत से बनने वाले पेवर ब्लॉक का शिलान्यास 10 जनवरी को गोमियां के प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, जिप सदस्य प्रकाश लाल सिह, स्थानीय पंसस मिथलेश राम एवं होसिर पश्चिमी के पंसस महेश रविदास ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रमुख हांसदा ने कहा कि गोमियां प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को धरातल पर उताराने का कार्य किया जा रहा है। कोई भी पंचायत विकास से अछूता नहीं रहेगा। बेघरों के लिए पीएम आवास योजना हो या पीसीसी सड़क योजना। हर पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं।
वहीं दूसरी योजना होसिर पश्चिमी पंचायत में भोलाडीह गांव में लगभग 74,000 रुपये के लागत से बनने वाले चबूतरा का भी शिलान्यास किया गया। मौके पर आचार्य लखनलाल तिवारी, राजकुमार प्रजापति, पवन सिंह, बसंत राम, अभिषेक लाल सिंह, विष्णु सिंह, राजदेव सिंह, अशोक राम, छोटी प्रजापति, पंकज प्रजापति, संजय साव सहित कई लोग उपस्थित थे।
431 total views, 2 views today