दो स्थलों पर किये गए सड़क जाम, लोगो को समझा बुझाकर जाम हटाया गया
पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच लोगों को लिया हिरासत में
प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ /पेटरवार(बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना के पिछरी कोयला खदान से 7 जनवरी से गायब पिछरी गांव के दो युवकों में से एक का शव चौथे दिन 10 जनवरी को डहुवा के निकट दामोदर नदी किनारे तैरते अवस्था में पुलिस ने बरामद किया। शव की शिनाख्त पिछरी गांव निवासी 38 वर्षीय करण मिश्रा के रुप में किया गया। जो बीते 7 जनवरी से ही गायब था। हालांकि एक लापता युवक राजू सिंह का अबतक कोई सुराग नही मिल पाया है। इधर नदी में शव देखे जाने की खबर जंगल में लगे आग की तरह चारो ओर फैल गई। सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में नदी किनारे पहुंचे।
सूचना पाकर पेटरवार,जरीडीह एवं बेरमो की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी। शव को नदी की धार से उठाकर सड़क किनारे लाया गया। दूसरी ओर आक्रोशित परीजन व ग्रामीणों ने पिछरी व तांतरी के निकट फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। तीनो थाना की पुलिस टीम काफी देर तक सड़क पर जुटी उग्र भीड़ को समझा बुझाकर जाम को हटाने में कामयाब हुए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये तेनुघाट भेज दिया। संध्या होने के कारण शव का पोस्टमॉर्टम 11 जनवरी को किया जाएगा। गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
पिछरी निवासी करण मिश्रा उम्र 38 वर्ष पिता जागेश्वर मिश्रा का शव बालीडीह थाना अंतर्गत मानगो पंचायत के दामोदर नदी किनारे 10 जनवरी को दोपहर के समय मिलने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुछ्ताछ करने में लगी है। ज्ञात हो कि मृतक करण मिश्रा एवं लापता राजू सिंह के साथ कोयला चुनने के मामले में सीआईएसएफ के जवानों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद से दोनों लापता थे। जिसे लेकर बीते 9 जनवरी को पिछरी के रहिवासियों ने फुसरो जैनामोड़ मार्ग जाम किए थे। जैसे ही 10 जनवरी को करण मिश्रा का शव मिला फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग को फिर से जाम कर दिया गया। यह जाम चार घंटों तक रहा। बाद में बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, डीएसपी सतीश चंद्र झा, पेटरवार सीओ प्रणव अंबष्ट, बालीडीह, जरीडीह एवं बेरमो थाना प्रभारी की मौजूदगी में जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाते हुए जाम हटाया गया। कहा गया कि पहले राजू सिंह को ढूंढ निकालना है जिससे मर्डर की हकीकत का पता चलेगा। मृतक के परिवार वालों को जो भी सरकारी सुविधा है सब कुछ मिलेगा।
598 total views, 3 views today