एस.पी.सक्सेना/बोकारो। क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति सदस्यों के द्वारा 9 जनवरी को सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Region) के क्षेत्रीय अस्पताल एवं कथारा वाशरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में एक शौचालय जाम मिला तथा सेफ्टी टैंक खुला मिला। समिति सदस्यों के अनुसार डिजिटल एक्स-रे मशीन क्षेत्रीय अस्पताल में उपलब्ध होना चाहिए। उक्त अस्पताल में फार्मासिस्ट की कमी पाई गई। बाउंड्री वॉल टूटा पाया गया। सेनिटरी निरीक्षक कमरे के उपर में ओभरहेड तार खतरनाक अवस्था में पाया गया। साथ हीं इस अस्पताल में नर्स की कमी पायि गयी।
कथारा वाशरी निरिक्षण के क्रम में समिति सदस्यों को यहाँ कार्यरत कई कर्मचारी बिना जूता हेलमेट के पाए गए। कर्मचारियों द्वारा सही समय पर जूता हेलमेट नहीं मिलने की शिकायत की गई। लोहे की सीट जहां-तहां टूटी हुई पाई गई। प्लांट में लाइट की कमी पाई गई। सेफ्टी स्लोगन बोर्ड की कमी पाई गई। इसके आलावा यहां कन्वेयर बेल्ट, रोलर, आइडलर इत्यादि सामानों की कमी पाई गई। जबकि पुरुष तथा महिला शौचालय रूम एवं कैंटीन में गंदगी पाई गई। वाशरी के चारों ओर बाउंड्री वाल जहां तहां टूटा मिला। बेतरतीब जंगलनुमा झाड़ियां मिली, नालियां जाम मिली, सफाई की कमी पाई गई। निरीक्षण में मुख्य रूप से अधिकारी प्रतिनिधि गणों में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रबंधक केके झा, सेफ्टी अधिकारी सूर्य भूषण कुमार, सहायक प्रबंधक सोनू, उप प्रबंधक सीपी रवि रंजन कुमार,उप प्रबंधक कार्मिक एसडी रत्नाकर, सहायक प्रबंधक सीपी सौरव साकेत, यूनियन प्रतिनिधियों में बैजनाथ नायक क्षेत्रीय सचिव इनमौसा कथारा क्षेत्र, अनूप कुमार स्वाइं, राजकुमार मंडल, बैरिस्टर सिंह, एसबी सिंह दिनकर, नागेश्वर करमाली, विनोद कुमार झा आदि शामिल थे।
270 total views, 2 views today