शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के 163वीं शहादत दिवस पर सीएम ने पुष्पांजलि अर्पित किया

ए.स.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने 8 जनवरी को सीएम आवास परिसर में झारखंड (Jharkhand) के वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह की 163 वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजली दिया।

शहीदों के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है। यह हमसभी की जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड महापुरुषों, वीरों तथा शहीदों का राज्य है। मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक रहे अमर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। अंग्रेजी शासन व्यवस्था के खिलाफ वर्ष 1857 के विद्रोह में इन वीर सपूतों ने अपनी बहादुरी और शौर्य का लोहा मनवाते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे किए। ऐसे वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन वीर सपूतों के आदर्श, समर्पण और दिखाए रास्ते पर चलकर ही सशक्त समाज, राज्य एवं देश का निर्माण किया जा सकता है।

 398 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *