ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव शराफत अंसारी (Secretary Sharafat Ansari) व् झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को बंगाल विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर 8 जनवरी को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव शराफत अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड में मंत्री आलमगीर आलम के नेतृत्व में कांग्रेस को एकजुट करने का काम किया गया और झारखंड मैं कांग्रेस की मजबूती के साथ गठबंधन की सरकार बनाई। इसी प्रकार से बंगाल में भी कांग्रेस की मजबूती के साथ सरकार बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सीट में जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सहयोग से ही आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में बंगाल में सरकार बनेगा।
259 total views, 1 views today