एस.पी.सक्सेना/बोकारो। लीगल सर्विस सह इंप्रूवमेंट शिविर का आयोजन आगामी दिनांक 30 जनवरी 2021 को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। उक्त आयोजन को लेकर 7 जनवरी को बोकारो के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Authority Pradeep Kumar Srivastava) की अध्यक्षता में न्याय सदन बोकारो की सभागार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया।
उक्त बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक भगवान दास, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ उरांव, जिला सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
273 total views, 2 views today