डीएम ने राजस्व ग्रामों का जमाबंदी ऑनलाइन कराने का दिया निर्देश


मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर (Samastipur) के जिलाधिकारी (Collector) शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में 6 जनवरी को भू-अर्जन, आरसीडी, आरडब्लूडी, एसएच-88, बीएसआरडीसी, एनएच, पाइपलाइन आदि की समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता एनएचके पीडी संबंधित एनएच डिविजन के कार्यपालक अभियंता तथा अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी शुभंकर द्वारा उपस्थित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ हीं जहां-जहां भू-अर्जन की कार्यवाही होनी है, उन राजस्व ग्रामों का जमाबंदी ऑनलाइन/डिजिटलाइज करा लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्रम में यदि खाता खेसरा/कागजात की आवश्यकता हो तो स्व प्रेरणा से राजस्व कर्मचारी को भेजकर मंगवा लेंगे। कार्यपालक अभियंता एनएच डिविजन जयनगर तथा कार्यपालक अभियंता एनएच डिविजन गुलजारबाग बैठक में अनुपस्थित पाए गए। जिसके लिए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। पाइप लाइन के संदर्भ में बतलाया गया कि बखरी बुजुर्ग में विवाद के संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दोनों पक्षों की सुनवाई कर रहे हैं। निर्देश दिया गया कि 8 जनवरी को सुनवाई कर अनुमंडल पदाधिकारी निर्णय लेंगे एवं तदोपरांत इसमें आगे की कार्यवाही की प्रगति से शुरू करेंगे।

 318 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *