दस हजार प्रोत्साहन राशि निधि के बैंक खाते में किया जमा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के स्वांग निवासी राकेश रंजन जायसवाल Rakesh Ranjan jayaswal) की पुत्री एवं डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के वर्ग दशम की छात्रा निधि रंजन जायसवाल को वर्ष-2020-21 अवधि में विज्ञान परियोजना के उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किये जाने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा इंस्पायर पुरस्कार से नवाजा गया है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर छात्रा निधि के बैंक खाते में दस हजार राशि भी ऑनलाइन जमा किया गया है।
बता दें कि बोकारो जिला शिक्षा ऑथोरिटी द्वारा जिला स्तरीय परियोजना मॉडल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये निधि की क्षमता का आकलन करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने चयनित किया है।
823 total views, 2 views today