फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। बोकारो (Bokaro) विस्थापित रैयत संघ के प्रधान कार्यालय बौदरोटांड़ मौजा कनारी में 3 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता छोटू सिंह (Presided over chhotu singh) सरजू कुमार महतो ने किया।
इस बैठक का मुख्य मुद्दा बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा गलत ढंग से कागजातों को बनाने के विरोध में मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि कनारी मौजा का नक्शा व खतियान बीएसएल प्रबंधन द्वारा कागजातों को गलत ढंग से बनाने का काम किया है। कुल 706 एकड़ 7 डिसमिल जमीन को हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए बीएसएल प्रबंधन ने जमीन को अपने नाम कर लिया है। इसके लिए पहले हम सभी धारा 87 भर कर विरोध व्यक्त करेंगे। उसके बाद धारा 83 पर काम करेंगे। मोर्चा के सचिव सरजू कुमार महतो ने कहा कि हम बीएसएल के गलत नक्शा को नहीं मानेंगे। इसके लिए हम उच्च न्यायालय तक की लड़ाई लडेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष छोटू सिंह, सचिव सरजू कुमार महतो, कोषाध्यक्ष सुखदेव रविदास, उपाध्यक्ष अर्जुन मातादी, जान सिंह, संतोष सिंह, जय नारायण महतो, बासुदेव महतो, गणेश गोस्वामी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
430 total views, 1 views today