साठ वर्षीय वृद्ध रघु पासी की मौत मामले में उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

सीओ, बीडीओ ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा.                                      एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विभिन्न समाचार-पत्रों में छपे खबर सरकारी कंबल तथा आवास ना मिलने से नावाडीह प्रखंड Navadih block) रही पंचायत अंतर्गत पासी टोला में 60 वर्षीय रघु पासी की मृत्यु ठंड की वजह से हो गई। मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) ने अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता को निर्देश देते हुए जांच टीम बनाकर मामले की जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया। मामले को गंभीरता देखते हुए अपर समाहर्ता ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी नावाडीह तथा अंचल अधिकारी नावाडीह को स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जांच करते हुए तत्काल जांच उपरांत प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया।

जिला सूचना विभाग के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी नावाडीह ने 2 दिसंबर को स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि मृतक रघु पासी आधार कार्ड क्रमांक- 906209018794, पिता स्वर्गीय सरयू पासी वसुधा मिहिजाम जिला जामताड़ा, झारखंड का निवासी है। जो लगभग तीन दिन पूर्व अपने बेटी दामाद से मिलने आया था। वह समीप के बुधन पासी के घर में रह रहा था। बुधन पासी द्वारा बताया गया कि 31 दिसंबर की शाम को रघु ने उन सब के साथ खाना खाया और समीप की कुटिया में रोज की तरह सो गया और रात में उसकी मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि जांच के क्रम में अधिकारियों ने पाया कि जिस खाट पर वह सोया था उस पर बिछावन एवं सरकारी कंबल पहले से था। मृतक की जहां मृत्यु हुई वहां पास में ही अलाव की व्यवस्था थी। कंबल तथा अलाव जांच के क्रम में अधिकारियों ने प्राप्त किया। जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि मृतक के परिवार को खाने पीने की कोई कमी नहीं थी। दो चूल्हे में भोजन बनाया गया था। जिसमें से एक में चावल तथा दूसरे में सब्जी के रूप में आलू पकाया जा रहा था। थोड़ी दूर पर मृतक के एक अन्य रिश्तेदार के घर मछली और भात बनाया गया था। मृतक की समधिन सारदा देवी के नाम से राशन कार्ड क्रमांक 020 0193 9275 के माध्यम से परिवार ने 14 दिसंबर 2020 को राशन उठाव किया है। किसी भी व्यक्ति द्वारा मृतक की मृत्यु की पूर्व या अभी तक खाद्यान्न की कमी की शिकायत अधिकारियों के समक्ष नहीं की गई है।

 276 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *