प्रहरी संवाददाता/पलामू(झारखंड)। पलामू (Palamu) में प्रमंडल स्तरीय सम्प्रेक्षण गृह का उद्घाटन 31 दिसंबर को किया गया। इसमें पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के बाल बंदियों को रखने की व्यवस्था है। इन बाल बंदियों को रांची स्थित सम्प्रेक्षण गृह से पलामू लाया गया है। इन बाल बंदियों को रहने, खाने एवं उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। उक्त बातें पलामू उपायुक्त शशि रंजन (Palamu deputy commissioner sashi ranjan) ने कही।
पलामू उपायुक्त 31 दिसंबर को सम्प्रेक्षण गृह के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उपायुक्त शशि रंजन एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार संयुक्त रूप से सम्प्रेक्षण गृह का उद्घाटन कर रहे थे। सम्प्रेक्षण गृह का संचालन महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह में पदाधिकारी एवं कर्मियों की नियुक्ति की गई है। पर्याप्त संख्या में मानव संपदा लगाया गया है, ताकि यहां रह रहे बाल बंदियों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो। यहां जरूरत के सभी संशाधनों का भी व्यवस्था किया गया है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम है। साथ ही बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया गया है, जिससे इनकी सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। वहीं बाहरी आगंतुकों पर भी नजर रखा जायेगा।
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सम्प्रेक्षण गृह के प्रत्येक कमरों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्प्रेक्षण गृह के चारदीवारी के ऊपर कंसलटिना लगाने का निर्देश दिया। साथ ही वहां कार्यरत कर्मियों एवं तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतने एवं बाल बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। बाल बंदियों के प्रत्येक कार्यों के लिए समय का निर्धारण कर समय अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया। सम्प्रेक्षण गृह के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, ताकि जांच किया जा सके। मौके पर उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के अलावा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय कुमार, डॉ. रोहित, संरक्षण पदाधिकारी केडी पासवान, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक सुप्रिया श्रीवास्तव, परिवीक्षा पदाधिकारी दिव्या रश्मि, काउंसलर महिमा श्रीवास्तव, एकाउंटेंट रविरंजन, गृहमाता कहकंशा शाहीन, शिक्षिका पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे।
सम्प्रेक्षण गृह के तीन बड़े हॉल में वर्तमान समय में 65 बाल बंदियों को रहने की व्यवस्था की गई है। इन कमरों का नाम पलामू के नदियों के नाम (कोयल, अमानत और औरंगा) रखा गया है। साथ ही भोजनालय, रसोईघर की व्यवस्था की गई है। उनके खानपान की सुविधा हेतु रसोईया की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा सम्प्रेक्षण गृह में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं, जिसके माध्यम से वहां रह रहे बाल बंदियों की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा बाल बंदियों की स्वास्थ्य जांच हेतू स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सक लगाये गये हैं।
507 total views, 3 views today