एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सदर अस्पताल बोकारो (Bokaro) में सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant soren) द्वारा बीते 29 दिसंबर को 10 नए वेंटीलेटर बेड का उद्घाटन ऑनलाइन किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा एवं सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसे लेकर 30 दिसंबर को उपायुक्त सिंह ने बताया कि नए वेंटिलेटर बेड पूरी तरह से सीसीयू एवं आईसीयू यूनिट के तर्ज पर स्थापित किए गए हैं जो वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बोकारो वासियों के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि इन आधुनिक वेंटिलेटर बेड की सुविधाएं बोकारो वासी नए वर्ष में सदर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ हेतु ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल का यह सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है, जिसके माध्यम से बोकारो वासियों को सीसीयू में आधुनिक सुविधाओं के साथ आम जनों हेतु वेंटिलेटर की सुविधाएं प्रदान की गई है। वेंटिलेटर बेड के इंस्टॉलेशन प्रक्रिया में एक-दो दिन का समय लगने के कारण इसे अगले वर्ष जनवरी 2021के प्रथम सप्ताह से आम नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा हेतु समर्पित कर दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि झारखंड में सदर अस्पताल बोकारो प्रथम जिला है जिसमें शिशु का शुभारंभ हुआ है। यह बोकारो जिला के लिए गर्व की बात है। इसका लाभ बोकारो एवं आसपास के जिले के गरीब तबके के लोग वित्तीय भार कम होने के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु ले सकते हैं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रेनू भारती ने कहा कि सदर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर बेड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु अतुल आधुनिक मशीन उपकरण डिजिटल एक्सरे, ईसीजी आदि की व्यवस्था की गई है। वेंटिलेटर बेड तथा सीसीयू यूनिट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में आम लोगों के लिए स्वास्थ सुविधा हेतु समर्पित कर दिया जाएगा।
422 total views, 2 views today