एस.पी.सक्सेना/रामगढ़(झारखंड)। वर्तमान झारखंड सरकार (Jharkhand government) के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर 28 दिसंबर को रामगढ़ जिला उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने रामगढ़ शहर के गोला रोड के निकट स्थित सिदो कान्हू मैदान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा मैदान में आम लोगों के बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सरकार के वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिदो कान्हू मैदान में कराने को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
354 total views, 1 views today