पुलिस के हस्तक्षेप से बंधनमुक्त हुए विद्युतकर्मी
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। विद्युत कर्मियों (Electrical workers) की लापरवाही रवैये से त्रस्त ग्रामीण रहिवासियों ने विद्युत कर्मियों को बंधक बना लिया। सूचना पाकर पहुंची गोमियां पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बंधको को मुक्त कराया।
गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित रथटाडं में बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ रहिवासीयो ने हल्ला बोल बिजली कर्मचारियों को बंधक बनाया।
रहिवासी महिला पुरुष के अनुसार विगत 3 दिनों से ट्रांसफार्मर में तेल और एबी स्विच के कारण क्षेत्र अंधेरे में था। ट्रांसफार्मर में डालने वाली तेल को बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा वापस ले जाया गया था, जिस कारण रहिवासियों में आक्रोश व्याप्त था। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते वहां पर हर घर में मीटर लगाया जा रहा था। रहिवासी महिला एवं पुरुषों ने बताया की रोजगार का यहां कोई साधन नहीं है। मेहनत मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करते हैं। विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें अंधेरे में रखकर मीटर लगाने का कार्य कर रहे थे।
रथटाडं के महिला पुरुषों ने करीब 3 घंटे तक बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर रखा। किसी तरह इसकी सूचना गोमियां थाना को दी गई। खबर मिलते ही गोमियां थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंच कर बंधक बनाए गए कर्मचारियों को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गया। इस बावत लाइन मैन अरविंद एक्का, ध्रुव सिंह, दुलार यादव, भागी, सुभाष चंद्र ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार वो अपना काम कर रहे थे और आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया।
360 total views, 1 views today