एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चंद्रपुरा प्रखंड (Chandrapura block) में नर्रा-बदियों ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति को लेकर बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district deputy commissioner Rajesh singh) ने कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता, तेनुघाट रामप्रवेश राम के माध्यम से जानकारी लिया।
ज्ञात हो कि इस परियोजना पर कुल 1715.95 लाख रुपये की राशि खर्च करते हुए चंद्रपुरा प्रखंड के दो पंचायत नर्रा एवं बदियों पंचायत के 4 गांव को इस जलापूर्ति योजना से जोड़ते हुए ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। इस जलमीनार के माध्यम से नर्रा, फतेहपुर, नभीय एवं बदियों गांव के 2695 घर लाभान्वित होंगे। जल मीनार की क्षमता 4.10 लाख लीटर एवं जल शोध संस्थान की क्षमता 2.00 एमएलडी है।
उपायुक्त राजेश सिंह ने कार्यपालक अभियंता से कार्य प्रगति का विवरण लेते हुए निर्देश दिया कि अगले वर्ष 29 अक्टूबर 2021 तक इस जल मीनार का निर्माण पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही इस जल मीनार के निर्माण के दौरान गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों के बीच निर्धारित तिथि तक समर्पित किया जा सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम को निर्देशित किया कि आगामी 29 दिसंबर को विकास मेले के तहत 5 परियोजनाओं का उद्घाटन करना है। इसको लेकर भी सभी तैयारियां सुनिश्चित करें।
*विकास मेले के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से उद्घाटन किए जाने वाले परियोजनाओं की विवरण इस प्रकार से है:-*
अंगवाली संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना- योजना पर कुल लागत 568.22 लाख रुपए की राशि है। साथ ही परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी-9059 है। 2 चॉपी संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना- योजना पर कुल लागत 668.81 लाख रुपए की राशि है। यह परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 5864 है। 3. झिरकी ग्रामीण पाइपलाइन योजना जलापूर्ति योजना- योजना पर कुल लागत 638.48 लाख रुपए की राशि है। परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 6747 है। 4. कथारा ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना- योजना पर कुल लागत 564.03 लाख रुपए की राशि है। परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी-7515 है। 5. दहियायरी संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना- योजना पर कुल लागत 595.39 लाख रुपए की राशि है। परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 4095 है।
378 total views, 1 views today