एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रभु यीशु के जन्मदिन Birthday of Lord Jesus) यानी बड़ा दिन के अवसर पर जहां विभिन्न गिरिजाघरों में सुबह से ही प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई। प्रभु यीशु को मानने वाले गिरजा घर पहुंच कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बच्चों को इंतजार रहता है सैंटा क्लॉज का। इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्य इंडिया फाउंडेशन के रांची (Ranchi) और बोकारो इकाई ने रांची में बरियातू रोड तथा बोकारो में जनवृत एक, दो, तीन और जनवृत बारह के बच्चों के बीच बैलून ,केक, बिस्किट, चॉकलेट के अलावा पाठ्य सामग्री और अन्य उपहार बच्चों के बीच बांटे। इस मौके पर लक्ष्य इंडिया फाउंडेशन की ओर से मधुलिका पाठक, सीमा कुमारी, विजय सिंह, कौशल कुमार, मिली मनी, मधु चौधरी, प्रियंका सिंह, रिंकी जायसवाल, विकास सिंह, मंगल पांडे आदि उपस्थित थे।
273 total views, 2 views today