प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenu ghat) स्थित गोल्डेन जुबिली मैदान (Golden jubilee plain) में चल रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 25 दिसंबर को हुए रोमांचक मुकाबले में वाईसीसी घरवाटांड क्रिकेट टीम ने टीएससी तेनुघाट को मैच के आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच का हीरो रहे घरवाटांड के शमशाद अंसारी। जिन्हें मैन ऑफ द घोषित किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए तेनुघाट की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 79 रन ही बना पाई। वहीं घरवाटांड की टीम ने 80 रनों का पीछा करते हुए शमशाद के ताबड़तोड़ 8 गेंदों पर 23 रनों की बदौलत 14.5 ओवर में एक विकेट से मैच जीत लिया। मैच में घरवाटांड के शमशाद अंसारी को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका रोनित रॉय एवं संजीत कुमार, कमेंटेटर की भूमिका भास्कर यादव, शिवम कटरियार एवं क्रिस झा एवं स्कोरर की भूमिका अनुराग झा ने निभाई। रविवार को होने वाले फाइनल मैच में बालूडीह की टीम के साथ घरवाटांड की टीम का मुकाबला होगा। देखना है जीत किस टीम की झोली में जायेगी।
293 total views, 2 views today