एक सप्ताह में एफआईआर दर्ज नहीं तो डीएम के समक्ष अनशन-बंदना सिंह अधिकारियों के साथ वार्ता में माले नेताओं पर दर्ज मामला वापस लेने की घोषणा-आशिफ होदा
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर स्थित पांडे पोखर फर्जीवाड़ा मामले पर एफआईआर दर्ज करने, नलजल योजना, दाखिल- खारिज, एलपीसी, मातृ वंदना योजना आदि में गड़बड़ी की जांच व कारबाई करने से संबंधित पत्र अधिकारियों को 2 दिसंबर को देने के बाद मामले पर सुधी नहीं लिए जाने के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर 16 दिसंबर से शुरू भाकपा माले द्वारा घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के 8 वें दिन 23 दिसंबर की संध्या जिला मुख्यालय से सदर एसडीओ रवींद्र कुमार दीवाकर, डीएसपी प्रीतीश कुमार के अलावे बीडीओ मनोज कुमार, सीओ सीमा रानी, थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, जेई आदि ने माले प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद जिले से मनरेगा डीपीओ, पीओ, जेई आदि को बुलाकर अपने सामने पांडे पोखर फर्जीवाड़ा की जांच कराकर आंदोलन समाप्त कराते हुए एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर दोषियों पर एफआईआर कर कापी माले नेताओं को देने की घोषणा की। उन्होंने अन्य गड़बड़ी की जांच संबंधी प्रभारी एडीएम गौरव कुमार से कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर सिंह, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, अरशद कमाल बबलू, मो. कलीम, मो. एजाज, मोतीलाल सिंह, मो. गुलाब, मनोज साह, अनीता देवी, सोनिया देवी, रजिया देवी, नीलम देवी समेत बड़ी संख्या में प्रखंडकर्मी, बाजारवासी आदि उपस्थित थें।
अधिकारियों के साथ बने सहमति के आधार पर माले नेताओं पर दर्ज झूठा मुकदमा (ताजपुर थाना कांड संख्या- 477/20) समाप्त करने की घोषणा डीएसपी प्रीतीश कुमार ने की। मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, दिनेश कुमार सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले ताजपुर में हर जुल्मोसितम झेलते हुए प्रखंड के विकास एवं जनहित की हर संभव लड़ाई लड़ेगी। प्रखंड सचिव ने सफल आंदोलन में हर स्तर के सहयोग के लिए ताजपुरवासी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
539 total views, 1 views today