कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए घरों में हीं मनायें पर्व-उपायुक्त

जरूरतमंदों की मदद का संदेश देता है क्रिसमस पर्व-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त (Deoghar district deputy commissioner) मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि प्रभु यीशू मसीह का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हमें चाहिये कि उनके दिखाये रास्ते पर चलकर हम उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में चरितार्थ करें। क्रिसमस का पर्व जरूरतमंदों की मदद करने तथा मिलजूल कर खुशियां बांटने का संदेश देता है। ऐसे में हम सभी को चाहिये कि हम धर्म व जाति के बंधन से ऊपर उठकर एक-दूसरे के साथ मिलकर सभी त्यौहारों को सौहार्द एवं पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायें।
उपायुक्त भजंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए 24 दिसंबर को अपने कार्यालय कक्ष में कहा कि लोग क्रिसमस के अवसर पर भीड़-भाड़ वाले आयोजन से बचकर रहें। साथ हीं उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहने के अलावा सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने की बात कही। वहीं क्रिसमस को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए रात्रि में 11ः55 बजे से मध्य रात्रि 12ः30 बजे तक हीं पटाखें जलानें की अनमति दी है। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 को लेकर जारी नियमों का अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित करते हुए पर्व त्यौहार को अपनों के साथ अपने घरों में मनायें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से प्रशासन द्वारा सभी संवेदनशील जगहों की निगरानी की जा रही है। लोगों से भी आग्रह है कि वे शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग करें।

 213 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *