विशेष संवाददाता/ मुंबई। भारत रत्न से नवाजे गये देश के 45 प्रसिद्ध हस्तियों की सूची में राष्ट्रपति से लेकर शिक्षाविद, कारोबारी, गीतकार, संगीतकार, खिलाड़ी आदि शामिल हैं। इस परंपरा को देश के लिए विशेष योगदान और विभिन्न क्षेत्रों में उत्वृत्र्ष्ट भूमिका निभाने वाले हस्तियों के लिए 1954 में शुरू की गई थी, जो अब भी कायम है। भारत रत्न से नवाजने का सिलसिला सी राजगोपालाचारी से शुरू हुआ था।
2,080 total views, 1 views today